हटकेशर वार्ड नवीन मुक्ति धाम में जन जागरण सेवा समिति द्वारा लगाया गया नीम का पौधा
पर्यावरण को सुरक्षित रखने सभी समाज ले पौधरोपण का संकल्प - मितेश जैन

धमतरी । हटकेशर वार्ड नवीन मुक्ति धाम प्रतीक्षालय परिसर में निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने वाली घर घर से कचरा संग्रहण करने वाली दीदियों के सहयोग से एक नीम का पौधा लगाया गया साथ ही संकल्प लिया गया कि पौधे को पेड़ बनाना है। कार्यक्रम जन जागरण सेवा समिति के नेतृत्व में आयोजित किया गया जो पूर्व में भी शहरी क्षेत्र में पौधरोपण करते रहे हैं समिति के अध्यक्ष मितेश जैन ने बताया कि समिति द्वारा लगाए पौधे पेड़ बन गए हैं। श्री जैन ने सभी समाज से अपील है इस वर्ष पौधे लगाने सभी समाज संकल्पित हो और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में और अपना जीवन स्वस्थ रखने में खुद के लिए एक पौधा लगा कर पेड़ बनाए। अब समय आ गया है हमे अपने धमतरी के लिए संकल्प लेना होगा कि हम प्लास्टिक नालियों में नहीं डालेंगे अपने हर आयोजनों में प्लास्टिक सामानों का उपयोग नहीं करेंगे और थैला अपने साथ हमेशा रखेंगे यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है आज के पौधरोपण में स्वच्छता दीदियां एवं बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शराब दुकानों के पास मिलने वाले प्लास्टिक डिस्पोजल पर लगे रोक

विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरण सेवा समिति जिला प्रशासन से मांग करती हैं कि आज से धमतरी जिले में सभी सरकारी मदिरा दुकानों के पास मिलने वाले प्लास्टिक गिलास (डिस्पोजल) पर रोक लगाया जाए ताकि सड़क खेत नहर सहित पर्यावरण को सुरक्षित रख पायें।
