अजय चंद्राकर के जन्मदिन के लम्हों को यादगार बनाने, सामाजिक सरोकार के कार्यों से जोड़ने एमआईसी मेंबर विजय मोटवानी ने उठाया बीड़ा
जरूरतमंद, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर, ट्यूशन फीस तथा स्कूल बैग एवं अन्य सामग्री कराया उपलब्ध

जरूरतमंद, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर, ट्यूशन फीस तथा स्कूल बैग एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने किया जाएगा प्रोत्साहित
धमतरी- क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान में कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर के जन्मदिन का स्वर्णिम अवसर को हमेशा सेवाभावी कार्यों से जोड़कर एक नई दिशा में मूर्त रूप देकर चिरस्थाई बनाने का बीड़ा नगर निगम के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी कई वर्षों से उठाने आ रहे हैं. श्री मोटवानी पखवाड़े भरपूर से इस दिवस की तैयारी में स्वयं अपनी टीम के साथ जुटे रहते हैं इस वर्ष का जन्म दिवस भी उन प्रतिभावान छात्रों जो अपने गुणो लगन और मेहनत के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचकर उत्कृष्ट स्थान तो रखते हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनके मार्ग की रोड़ा उनकी पारिवारिक आर्थिक विपन्नता बन जाती है जिस अवरोध को दूर करने के लिए जीवन के इस संघर्ष पर विजय पाने हेतु विजय मोटवानी द्वारा ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के साथ ही उनकी प्रतिभाओं में निखार लाते हुए चार चांद देने के लिए उनके ट्यूशन फीस की व्यवस्था इसके साथ ही स्कूल बैग कॉपी किताब व अन्य जरूरत की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. कंप्यूटर प्राप्त करने वाले बच्चो 30 की संख्या रही. वही 200 बच्चों को बैग काफी पेन तथा 130 बच्चों को ट्यूशन फीस प्रदान की गई.विकलांगों को ट्राईसाईकिल दिया गया. श्री मोटवानी ने कहा कि ऐसे कार्यों से दिल को सुकून तथा मां को आत्मिक शांति प्राप्त होती है इसके लिए शारीरिक जीवन से सारे लोगों को साथ के साथ-साथ मार्गदर्शक अजय चंद्राकर का निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होता है आगे भी हमारे द्वारा सेवा भाविक कार्यों का सिलसिला सतत रूप से जारी रहेगा.इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जनों में चेतन हिंदुजा,राजेंद्र शर्मा,विजय साहू,नरेंद्र रोहरा,तल्लीनपुरी गोस्वामी, पार्वती वाधवानी,हेमंत बंजारे,चंद्रकला पटेल,श्यामा साहू,नीलू डागा,प्राची सोनी,सरिता असाई,कोमल सारवा,भीषण निषाद,डीपेन्द्र साहू,कुलेश सोनी,पिंटू यादव,सुशीला तिवारी,मेघराज ठाकुर,नम्रता पवार,चंद्रभागा साहू,किरण साहू,रितिका यादव,रीता बंजारे,संजय देवांगन,देवेश अग्रवाल,वेदप्रकाश साहू,संतोष महार,दौलत वाधवानी,विक्की,महेंद्र खंडेलवाल,देवेंद्र मिश्रा,सानिध्य मिश्रा उपस्थित रहे.
