आयुर्वेद में आहार से नवाचार विषय पर दिया गया उद्बोधन
जिले में आयोजित किया गया नवम् आयुर्वेद दिवस
धमतरी 30 अक्टूबर 2024/ जिला आयुष विभाग धमतरी द्वारा बीते दिन राधाकृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रींस धमतरी में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार विषय पर नवम् आयुर्वेद दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक धमतरी डॉ. अवध पचौरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिविर स्थल पर औषध प्रदर्शनी, आयुर्वेद नवाचार के लिए मॉडल, पोस्टर्स एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी एवं श्री कविंद्र जैन ने जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चंद्राकर के साथ भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. प्रेमा सिंह द्वारा आयुर्वेद में आहार से नवाचार विषय पर उद्बोधन दिया गया। स्कूल वैलनेस के लिए आयुर्विद्या विषय पर कक्षा नवमीं की छात्रा गरिमा पचोरी एवं कार्य स्थल पर वैलनेस के लिए आयुर्वेद विषय पर डॉ. अवध पचौरी द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 वें आयुर्वेद दिवस पर वैश्विक स्वास्थ्य के लिए नवाचार विषय पर दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। प्रदर्शनी में सुप्रजा के लिए प्रस्तुत मॉडल डॉ. अखिलेश साहू, मिलेट्स का आहार में उपयोग पर डॉ. वर्षा देव, विभिन्न प्रकार के बर्तनों का उपयोग करते हुए औषधि एवं आहार के गुण में वृद्धि डॉ. रिचा त्यागी, वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार पर डॉ. संदीप पटवा ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन डॉ प्रवीण चंद्राकर द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया।