निगम वाहन में डीजल डलवाने और मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेसी अपराध दर्ज करने की मांग लेकर पहुंचे कोतवाली

निगम वाहन में डीजल डलवाने और मरम्मत के नाम पर भरष्टाचार का आरोप लगा आज कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे और अपराध दर्ज करने की मांग की.सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियो ने उल्लेख किया था कि नगर पालिक निगम धमतरी में आरटीआई के माध्यम से एक जानकारी प्राप्त हुआ है जिसमे वाहन कमांक सीजी O5 एएच 5794 सुमो वाहन, जो नगर निगम प्रशासन द्वारा उपायुक्त को विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक गतिविधियों के संभालन हेतु उपलब्ध कराया गया है। जो वाहन माह जनवरी 2025 से मरम्मत हेतु टाटा मोटर्स गैरेज रुद्री रोड में निगम प्रशासन द्वारा भेजी गई थी। यह जो वाहन 27 जुलाई 2025 को मरम्मत के बाद मोटर्स गैरेज से रिलीज कि गई है। इस दौरान फरवरी 2025 से जून 2025 तक गैरेज में खड़ी वाहन में डीजल भरवाया गया है। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से प्राप्त हुई है। चूंकि यह जानकारी जून माह तक उपलब्ध करवाई गई है. और वाहन जुलाई माह में गैरेज में रिलीज हुई है इस आधार पर वाहन में डीजल जुलाई माह तक डलवाई गई होगी। उसका आरटीआई के माध्यम से यह भी जानकारी प्राप्त हुआ है कि इस अवधि में वाहन क्रमांक सीजी 05 एएल 5794 पर भी डीजल डलवाया गया है. उक्त वाहन के संबंध में ऑनलाईन पुष्टि करने पर वह मोटर साईकल पल्सर 150 सीसी के रूप में हो रही है। एवं सूमों वाहन मरम्मत के पश्चात् राशि भुगतान हेतु अन्य फर्म के बिल का उपयोग किया गया है, साथ ही वाहन मरम्मत हेतु किसी भी प्रकार से कोई प्रशासनिक पत्राचार नहीं किया गया है। जिसकी संपूर्ण साक्ष्य दसवेज उपलब्ध है। ऐसे में डीजल डलवाने और मरम्मत में भ्रष्टाचार प्रतीत हो रहा है इसलिए उक्त संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस से कांग्रेसियो द्वारा की गई है.ज्ञापन सौपने वालो में दीपक सोनकर जीतराम सिन्हा राजेश ठाकुर गौतम वाधवानी सोमेश मेश्राम सुमन मेश्राम आशुतोष खरे कमलेश सोनकर देवेंद्र देवांगन रामेश्वरी कोसरे आदि शामिल रहे.

