डस्टबिन फर्जीवाड़े में राज्य शासन के आदेश की अवहेलना कर, 160 की जगह 120 नग की हुई खरीदी
विधायक द्वारा जांच हेतु जनहित में जनप्रतिनिधियों की मांग पर राष्ट्रीय समन्वयक स्वच्छता मिशन को लिखी पत्र
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संपूर्ण खरीदी की केंद्र सरकार की एजेंसी से कराया जाए जांच-:नरेंद्र रोहरा
धमतरी । निगम नेताप्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने कहा कि नगर निगम द्वारा पहले डस्टबिन को 2700 रुपए का 7000 रूपये में खरीदी कर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया तो दूसरी तरफ संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ शासन के पत्र क्रमांक 375 जो की 17 अप्रैल को लिखा गया था जिसमें निगम को आदेशित किया गया है कि 15 वे वित्त की राशि के अंतर्गत व्हिल डस्टबिन 160 नग खरीदी हेतु 7 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृत प्रदान की गई है लेकिन नित्य नए करनामें करने वाले निगम की जिम्मेदार लोगों के द्वारा इसमें भी धांधली करते हुए 120 नग 7लाख 68 हजार रुपये में खरीदा गया है। सभी योजनाओं के अंतर्गत खरीदी करने के मामलों में भारत सरकार द्वारा निर्देशित क्रय की निर्धारित प्रक्रिया पर ही किए जाने का बाध्यता अधिरोपित होने के कारण जिम पोर्टल से ही डस्टबिन की खरीदी होना था लेकिन ऐसा ना करते हुए संपूर्ण खरीदी को ही दूषित एवं नियम विरुद्ध बताते हुए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने मांग किया है कि इस पूरे प्रकरण को केंद्र प्रवर्तित योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने के कारण इसकी संपूर्ण जांच केंद्र सरकार के एजेंसी से कराया जाना चाहिए जिसके लिए वह स्वयं पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन के केंद्रीय समन्वयक को मांग करेंगे। विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने राष्ट्रीय समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं पीएमओ व संबंधित विभागीय मंत्रियों को निगम के स्वच्छता विभाग में हो रहे निरंतर अनियमितताओं पर जांच हेतु पत्र प्रेषित किए हैं।