रामेश्वरम ज्योर्लिंग की झांकी देखने उमड़े श्रद्धालु
धमतरी। बालकला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी की ओर से इस वर्ष भी भव्य झांकी की तैयार की गई है। बाल कला मंदिर द्वारा अपने 64 वें वर्ष में भव्य रामेश्वरम ज्योतिर्लिग की भव्य झांकी सजाई है। उल्लेखनीय है कि शहर में बालकला मंदिर गणेशोत्सव समिति की ओर से इसके पूर्व वर्षो में बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, अमरनाथ धाम का सजीव चित्रण किया गया था। इस क्रम में इस वर्ष भव्य रामेश्वरम ज्योतिर्लिग बनाई गई है। समिति के अध्यक्ष बिशेषर पटेल ने हम यहां पर रामेश्वरम ज्योतिर्लिग के दर्शन करा रहे है। भगवान श्रीराम ने वनवास काल में महादेव की पूजा-अर्चना कर इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना की। उनके साथ हनुमान, गरुड समस्त वानर सेना भी थी। साथ ही प्रत्येक दिन क्रमश: सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने व शिवलिंग में जल चढाने की व्यवस्था समिति द्वारा किया गया है। समिति के सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी ज्योतिर्लिंग, जिसमें रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, महाकाल ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, बैधनाथ धाम एवं धमतरी के सुप्रसिद्ध रुद्रेश्वर महादेव के दर्शन क्रमश: एक एक करके प्रत्येक दिन कराया जा रहा है। साथ ही सभी में जल चढाने की व्यवस्था है। अभी वर्तमान में हमारे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा महराज ने कहा की एक लोटा जल सारी समस्या का हल इसी कथन के अनुसार सभी को जल चढाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कतार लगाकर दर्शन-पूजन में श्रद्धालुओं की सेवा में समिति के देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, शरद पटेल, लक्ष्मीनारायण नाग, प्रहलाद पटेल, गोलू यादव, दिलीप पटेल, राजू चौबे, नरेश, अनवर हाशमी, मुकेश कोसरिया, गोपाल पटेल, प्रमोद पटेल, पूरन नाग, अमर जसवानी, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, सुरेश जसवानी, पंकज नाग, मानव यादव, रिंकू यादव, भोला विश्वकर्मा व आमापारा मोहल्ले वाले शामिल है।