भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अधारी नवागांव में तीन कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन
नशा मुक्त वार्ड बनाने का लिया गया संकल्प
धमतरी। अधारी नवागांव वार्ड धमतरी में नव निर्मित मंदिर में भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर गायत्री परिवार महिला मंडल धमतरी एवं वार्ड की शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा एक दिवसीय तीन कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि यज्ञ का आयोजन पुण्य और परमार्थ का कार्य है। इससे हर प्रकार से लोगों का कल्याण ही होता है। हमारे चरित्र, चिंतन और विचारों में पवित्रता आती है। हमारे भीतर के दोष दुर्गुण, बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। दिलीप नाग ने बताया कि नशा से हमारा तन,मन,धन और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।उपस्थित लगभग एक सौ वार्ड वासियों द्वारा वार्ड को नशा मुक्त वार्ड बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम से प्रभावित होकर वार्ड के प्रदीप साहू द्वारा मंच से नशा नहीं करने का घोषणा किया गया।जिनका वार्ड की समाज सेविका श्रीमती चन्द्रिका साहू द्वारा श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में श्रीमती रुबी साहू पति दिग्विजय साहू का जन्म दिवस संस्कार एवं प्रदीप साहू का गुरु दीक्षा संस्कार कराया गया।यज्ञ संचालन गायत्री महिला मण्डल की श्रीमती चन्द्र प्रभा साहू, पद्मिनी साहू, चमेली साहू, सुभाषिनी साहू एवं सावित्री पटेल द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा भण्डारा की व्यवस्था किया गया था।पूरे कार्यक्रम का संचालन समाज सेविका श्रीमती चन्द्रिका साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में गायत्री परिवार बठेना इकाई प्रमुख श्रीमती शकुन कश्यप, गीता साहू, सुशीला छाटा, नमिता देवांगन, हेमलता सिन्हा, गीता साहू, रुक्मणी साहू, डॉ रामचंद्र मेश्राम, प्रदीप देवांगन, सहित शिव शक्ति महिला मण्डली के लक्ष्मी साहू, पूनम नार्वे, इन्द्रानी साहू, कीर्ति साहू,प्रेम कुमारी, लक्ष्मी टण्डन, गीता मानिकपुरी, उर्वशी साहू,उत्तरा बघेल, प्रीति, अनिता, मीना गुप्ता,पीलू बघेल,एवन साहू,परस साहू,राजू सहित समस्त वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।