धमतरी में पहली बार एलिट सीनियर ग्रुप के होंगे 4 दिवसीय क्रिकेट मैच
धमतरी । धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर एवं सहसचिव सकुश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने विगत वर्षो में लगातार डयूज बॉल क्रिकेट के विभिन्न आयुवर्गों की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने पर एलिट सीनियर ग्रुप के 04 दिवसीय क्रिकेट मैच के आयोजन की जिम्मेदारी दी है । छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 28 जनरी से 12 फरवरी तक 03 मैच धमतरी में कराने कराने का निर्णय लिया है । पहला मैच बी.सी.ए. भिलाई एवं राजनांदगांव 28 से 31 जनवरी तक, दूसरा मैच जांजगीर चांपा एवं बिलासपुर ब्लू के मध्य 03 फरवरी से 06 फरवरी तक तथा तीसरा मैच रायपुर एवं बी.सी.ए. भिलाई के मध्य 09 फरवरी से 12 फरवरी तक खेले जावेंगे । इन 06 जिलों की क्रिकेट टीम में छत्तीसगढ की रणजी टीम के खिलाडियों के साथ ही राज्य स्तरीय खिलाडी अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेगें। ज्ञात होवे कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय पी.जी. कॉलेज क्रिकेट ग्राऊंड का नवंबर 2018 से संधारण किया जा रहा है । धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने तत्कालीन जिला प्रशासन की पहल पर उक्त ग्राऊंड में टर्फ विकेट का निर्माण कराया तथा 70 यार्ड का हरा-भरा ग्रास युक्त आऊटफील्ड बनाया। नवोदित तथा होनहार क्रिकेट खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने हेतु नेट सहित 3 टर्फ विकेट एवं 2 सीमेंट पिच का निर्माण कराया। धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद रणंिसह, उपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राकेश दीवान एवं सदस्य राजेश रायचुरा, मिहिर पटेल के मार्गदर्शन में डयूज बॉल क्रिकेट में धमतरी जिला के होनहार एवं प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने हेतु उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केम्प लगाए जाते हैं। वर्तमान में डीजीसीए एकादमी के तत्वाधान में स्थानीय पी.जी. कॉलेज क्रिकेट ग्राऊंड में छत्तीसगढ के वरिष्ठ खिलाडी के मार्गदर्शन में नियमित डयूज बॉल क्रिकेट प्रशिक्षण कराया जा रहा है । धमतरी शहर के 08 वर्ष से 19 वर्ष के लगभग 25 बालक एवं बालिकाऐं प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से डयूज बॉल क्रिकेट की सभी विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण हेतु पहले आओ, पहले पाओ के तहत एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हैं। धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा माह अप्रेल 2024 के प्रथम सप्ताह में विभिन्न आयुवर्गों का क्रिकेट शिविर का आयोजन किया जावेगा।