विशाल नर्मदेश्वर महादेव का कुरुद विधायक अजय चंद्राकर की उपस्थिति में हुई प्राणप्रतिष्ठा
जिस गांव का नेतृत्व विचार,संस्कार,सनातन के अनुसार होता है उस गांव की पीढ़ी सुधार जाती है -चंद्राकर
कोर्रा सरपंच चोवाराम साहू के प्रयास से कैलाश मानसरोवर के तर्ज पर विशाल नर्मदेश्वर महादेव का निर्माण किया गया है।जिसकि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस दौरान नर्मदेश्वर महादेव का दर्शन करने लोगों तांता लगा रहा।इस दौरान सर्वप्रथम गांव में कलश यात्रा निकली गई ।पश्चात प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुवात हुई।इस कार्यक्रम में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस गांव का नेतृत्व विचार,संस्कार,सनातन के अनुसार होता है।उस गांव की पीढ़ी सुधार जाता है।आने वाले पीढ़ियों मे सनातन संस्कार की जड़े मजबूत करने की ज़रूरत है।वैसे भी आज कल टीवी,मोबाईल का जमाना है जहां की नकारात्मकता समाज को अपने गिरफ्त में ले रहा है।ऐसे में आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की ज़रूरत है।वहीं सरपंच चोवा राम साहू ने कहा कि अध्यात्म में उनका लगाव है सरपंच बनने के उपरांत गांव में स्थित समस्त देवी देवताओं के मंदिरों को जीर्णोद्धार करवाया है और आज 15 लाख की लागत से बने भव्य प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा हुआ है।उक्त कार्यक्रम में सरपंच चोवा राम साहू,उपसरपंच आशीष साहू,भीमदेव,रामस्वरूप साहू,आनंद यदु, छेदन साहू,रोशन साहू,जगदीश्वर शर्मा,अशोक साहू, डोमार सिंह साहू,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।