ट्रैफिक डीएसपी ने स्टॉफ के साथ की सदर मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाने पैदल पेट्रोलिंग
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 से अधिक वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से की गई चालानी कार्यवाही
उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं हमराह स्टॉफ द्वारा शहर के सदर मार्ग में त्यौहारी सीजन होने से यातायात का दबाव अत्यधिक होने से यातायात व्यवस्थित करने घड़ी चौक से कचहरी ढलान तक एवं बालक चौक से आमापारा तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए दुकान के बाहर निकालकर सामान फैलाने वालों दुकानदारों को समझाईश देकर दुकान के सामानों को अदंर कराया गया। मार्ग में ठेला, पसरा लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को मार्ग से किनारे कराकर यातायात व्यवस्थित की गई, साथ ही दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया गया एवं दुकानदारों को बताया गया कि ग्राहकों के वाहनों को गुरुद्वारा गली, सराय मार्केट एवं मकई गार्डन में पार्किंग करने बताया गया।दुकानों के होर्डिंग्स को बाहर न लगायें, दुकान के बाहर एक कर्मचारी रखे, जो ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित कराने बताया गया।सड़क दुर्घटना में कमी लाने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है, जिसमें 200 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है, जिसमें ओव्हर स्पीड से 07, प्रेशर हार्न 30, काला शीशा लगाकर चलने वाले 10, तेज रोशनी लगाने वाले 23, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 02, बिना सीटबेल्ट के चलने वाले 88, मालवाहन में सवारी बैठाने वाले 08 एवं अन्य धाराओं पर कार्यवाही की गई.यातायात पुलिस सभी व्यवसायियों से अपील करती है, कि अपने दुकानों के सामानों को बाहर निकालकर न रखे ठेला पसरा को मार्ग में न लगाये, ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित लगायें।वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, नशापान कर वाहन चलायें।