Uncategorized

मोडिफाईड सायलेंसर वाले दो वाहनों पर हुई कार्यवाही,डीएसपी नेहा पवार के वाट्सएप न. 6260070490 पर कर सकते है शिकायत, होगी त्वरित कार्यवाही

धमतरी उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर एवं डीएसपी. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में यातायात एंव थानों के द्वारा ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालक, डीजे संचालक, पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है,
जिसके तहत जनवरी में 545 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 17130 समन शुल्क वसूल किया गया। इसी तारतम्य में कल डीएसपी. सुश्री नेहा पवार को वाट्सएप के माध्यम से दो बुलेट की फोटो भेजकर मोडिफाइड बुलेट कि शिकायत कि गई जिसपर उक्त दो बुलेट के विरुद्ध पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे मोडीफाइड सायलेंसर लगाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु डीएसपी.सुश्री नेहा पवार का मोबाईल नंबर 6260 070 490 दिया गया है जिस पर वाट्सएप के माध्यम से ऐसे बुलेट का नंबर सहित फोटो खिचकर वाट्सएप कर सकते हैं जिसपर ऐसे वाहनों को ढूंढकर कार्यवाही कि जायेगी।शिकायत भेजने वाले का नंबर गोपनीय रखा जायेगा।
ऐसे मोडिफाईड सायलेंसर लगाये पाये जाने पर वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश की जाएगी.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!