पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में कौशल विकास जरूरी- भरत नाहर
बेलौदी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, नवप्रवेशी छात्रों को किया गया गणवेश वितरण
कुरुद। बेलौदी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। सत्र 2022-23 में प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। जिसमें कक्षा 12 वीं से शशिकला पिता किशन राम कृषि संकाय से 84.6 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान, दानेश्वर पिता राजकुमार विज्ञान संकाय 83.20 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम रही। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में हेमिला पिता शोभाराम वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान 96 प्रतिशत और लक्ष्मीनारायण पिता राजकुमार गणित संकाय में द्वितीय स्थान 93 प्रतिशत प्राप्त किया। कक्षा 10 वीं में गायत्री पाल पिता भोलाराम पाल 77.66 प्रतिशत प्रथम स्थान और परमेश्वरी पिता विजय कुमार 73.66 प्रतिशत स्थान प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9 वीं में आस्था साहू पिता संतोष कुमार साहू 94 प्रतिशत प्रथम स्थान और उनेश कुमार पिता भुनेश्वर साहू 91 प्रतिशत स्थान प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पात्र छात्राओं को सरस्वती नि:शुल्क सायकल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि भरत नाहर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ समझ कौशल विकसित करना जरूरी है, अर्थात ज्ञान के साथ परखने की शक्ति विकसित करना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि बिना लक्ष्य के पढ़ाई अधूरी है। पहले यह तय करें की आपकी रुचि ज्यादा किसमें है और किस क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने काबिलियत को पहचाने और उस दिशा में मेहनत करें। इसी प्रकार डॉ. गिरीश साहू जनपद पंचायत मगरलोड सभापति ने कहा कि अच्छा सोचें अच्छा करें परिणाम बेहतर आयेंगे। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने शाला की समस्या टीचर कमी से अतिथियों को अवगत कराते हुए टीचर उपलब्ध कराने व मंच, सीसी रोड, अहाता निर्माण करने की बात कही। सफल संचालन तिलकराम साहू ने किया।