नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने वार्ड क्रमांक 5, श्रीराम मंदिर चौक, आटो यूनियन में किया ध्वजारोहण
सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने वार्ड क्रमांक 8 पुराने बस स्टैंड मे फहराया ध्वज
मूलचंद सिन्हा
कुरूद । कुरूद नगर मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर परम्परानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, जिला योजना समिति सदस्य ने अपने गृह वार्ड क्रमांक 5 बजरंग चौक मे ध्वजारोहण किया, वहीं श्रीराम मंदिर चौक, आटो यूनियन संरक्षक होने के नाते बस स्टैण्ड मे युनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे ध्वज फहराकर युनियन के सभी साथियों को बधाई दी।
इसी प्रकार कुरूद नगर के मुख्य मंच को खेल मैदान मे स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते एवं विधायक को नही बुलाने के लिए मुख्य मंच को पिछले तीन वर्षों से सुना किया जा रहा है जिसे फिर से जागृत करने के लिए नागरिक मंच के साथियों के द्वारा मुख्य मंच को पुन: सजाया गया, नागरिक मंच के साथियों के आग्रह पर मुख्य मंच खेल मैदान कुरुद में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, नागरिक मंच के सभी साथियों को इस विशेष पहल पर नगर के पारंपरिक राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सदस्यों एवं नगरवासियों को शुभकामनाएँ दिया।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 मंगलपांडे चौक मे पार्षद तुमेशवरी ध्रुव ने झंडारोहण किया, पश्चात नगर पंचायत मे मेरे सहयोगी साथी सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा ने वार्ड 8 पुराने बस स्टैंड मे ध्वज फहराया और विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु ने विवेकानंद स्टेडियम मे ध्वजारोहण किया। नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस के 77 वें पर्व पर बधाई दी गई। पश्चात हम सबके मार्गदर्शक अजय चन्द्राकर के निवास कार्यालय में मिठाई और आशीर्वाद लेने सम्मिलित हुए। इस विशेष मौक़े पर नागरिक मंच के साथीगण, त्रंयबकेश्वर से पधारे पूज्य पंडितगण, आटो युनियन के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्यगण, बजरंग चौक, राम मंदिर चौक के वरिष्ठ नागरिक माता बहनें, व्यापारी संघ के अध्यक्ष, सदस्यगण, महिलाओं मोर्चा के कार्यकर्ता ध्वजारोहण कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।