Uncategorized
अंतिम तीन दिन शेष, लगभग 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही कराया गैस का ई-केवायसी
धमतरी। गैस एजेन्सियों द्वारा गत माह से उपभोक्ताओं का ई-केवायसी कार्य किया जा रहा है। शुरुआती दौर में इसके लिए काफी भीड़ जुटी। इससे 60 फीसदी लोगो का केवायसी कार्य पूर्ण हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी करीब तीस से चालीस फीसदी उपभोक्ताओं ने केवायसी नही कराया है। यदि तय तिथि के अंदर उक्त कार्य नहीं किया तो उन्हें कनेक्शन बंद होने सहित अन्य परेशानी उठानी पड़ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 2 लाख से भी अधिक गैस कनेक्शनधारी है। इन्हें केवायसी कराना है। क्योकि उक्त कार्य कराने पर ही सरकार से मिलने वाली गैस की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगी। केवायसी कार्य कराने में उज्जवला योजना हितग्राही आगे चल रहे है। केवायसी कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। जो कि सप्ताह भर ही शेष रह गया है।