प्रधानमंत्री मोदी के कार्यो व नीतियों से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन – राजेन्द्र लुकंड़
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ने कहा, कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतो व उद्श्यो से भटक गई, कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता तवज्जो
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से कर चुके है मुलाकात, पार्टी जो दायित्व सौंपेगी उसे पूरी निष्ठा से करेंगे पूरा
धमतरी। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व धमतरी के दो बार के पूर्व विधायक केशरीमल लुंकड़ के पुत्र राजेन्द्र लुंकड़ ने अपने साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया। जिसके पश्चात वे भाजपा के गतिविधियों में सक्रिय है। आज चर्चा के दौरान वरिष्ठ नेता राजेन्द्र लुंकड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतो व उद्देश्यो से भटक गई है। पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं व जनाधार वाले नेताओं को तवज्जो नही मिल रहा है। इसलिए कार्यकर्ता हतोत्साहित है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के विकास के लिए कराये जा रहे विकास कार्यो से वे काफी प्रभावित है। पिछले दस वर्षो में मोदी जी की सरकार ने देश को हर मोर्चे पर सशक्त बनाने का कार्य किया है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक किया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटा कर मजबूत फैसला लिया गया। राम मंदिर व कांशी विश्वनाथ कॉरीडोर निर्माण कराया जा रहा है। नई ट्रेने चलाई जा रही है। रोजगार नये-नये अवसर प्रदान किये जा रहे है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। केन्द्र सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया, जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से देशवासियों को लाभ मोदी सरकार द्वारा पहुंचाया जा रहा है। वहीं राज्य की विष्णु देव साय सरकार भी महतारी वंदन योजना किसानों को बोनस भुगतान, 3100 रुपये में धान खरीदी सहित अन्य फैसलो से जनता में खुशहाली लाने का काम कर रही है। इन्ही नीतियों व कार्यो से प्रभावित होकर उन्होने भाजपा का दामन थामा है।
चर्चा के दौरान राजेन्द्र लुकंड़ ने बताया कि भाजपा प्रवेश के पश्चात कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, इंदर चोपड़ा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके है। आज होली मिलन समारोह में भी उन्हें आमंत्रण मिला है जिसमें वे शामिल होंगे। पार्टी द्वारा उन्हें लोकसभा चुनाव व अन्य अवसरो पर जो दायित्व सौंपेगी उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पूरे निष्ठा से दायित्वो को निर्वहन करेंगे। भाजपा परिवार द्वारा उन्हें सहर्ष स्वीकार करते हुए पार्टी में स्वागत किया गया है आज भी उन्हें भाजपा प्रवेश की बधाईयां व शुभकामना मिल रही है।