गुणवत्ता की राह पर धमतरी: तीन सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों को मिली स्वीकृति

धमतरी– राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले को सड़क विकास की दिशा में एक और बड़ी सौगात प्रदान की गई है। जिले के तीन प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों के लिए शासन ने विगत माह कुल 6.73 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति न केवल सड़क नेटवर्क के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण और दीर्घकालिक टिकाऊपन की दिशा में भी एक सशक्त पहल है।स्वीकृति के अनुसार पोटियाडीह से खरतुली मार्ग (1.00 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 1.48 करोड़,नारी से गोजी मार्ग (2 किमी, पुल-पुलिया सहित) के निर्माण के लिए 3.74 करोड़, तथा सिविल लाइन कॉलोनी पहुंच मार्ग (0.90 किमी) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए 1.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से ग्रामीण अंचलों के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, वहीं शहरी क्षेत्रों में यातायात का दबाव घटेगा। स्थानीय निवासियों को सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था का लाभ मिलेगा और व्यापार, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों में नई गति आएगी.
कलेक्टर अबिनाश ने कहा कि शासन की प्राथमिकता आम जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराना है। धमतरी जिले में सड़क नेटवर्क को लगातार मजबूत और आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें सिर्फ मार्ग नहीं, बल्कि विकास की धारा हैं। गुणवत्तापूर्ण निर्माण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में उच्चस्तरीय गुणवत्ता मानकों के साथ कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर सड़क सुरक्षित, मजबूत और टिकाऊ बने यही प्रशासन की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता है।
