छत्तीसगढ़ की जनता महंगाई, बढ़े हुए बिजली बिलों, लचर कानून व्यवस्था से त्रस्त है-ओंकार साहू
नुआपाड़ा (उड़ीसा) के ग्राम साईंपाली की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी के समर्थन में जनता का अभूतपूर्व उत्साह

उड़ीसा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तहत आज ग्राम साईंपाली के बाजार चौक में आयोजित विशाल जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हज़ारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री घासीराम मांझी के समर्थन में जबरदस्त उत्साह और विश्वास व्यक्त किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नुआपाड़ा की जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है।वर्षों से उपेक्षा और अविकास से जूझ रहा यह क्षेत्र अब कांग्रेस की विकास, न्याय और जनहित की नीतियों पर भरोसा जताने को तैयार है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बताया कि घासीराम मांझी एक जमीनी, ईमानदार और संवेदनशील नेता हैं, जिन्होंने वर्षों तक क्षेत्र की समस्याओं को करीब से देखा और जनता की आवाज़ बनकर काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों, मज़दूरों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जबकि विपक्ष ने केवल वादे किए, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं किया।सभा में उपस्थित जनसमूह ने कांग्रेस की नीतियों और श्री मांझी की साफ-सुथरी छवि पर विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार नुआपाड़ा में विकास और न्याय की जीत सुनिश्चित है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में नुआपाड़ा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे। कांग्रेस सरकार ने हमेशा जनता को केंद्र में रखकर नीतियाँ बनाई हैं, और यही नीति नुआपाड़ा को भी तेजी से विकास के मार्ग पर ले जाएगी।जनसभा में उपस्थित छत्तीसगढ़ के धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जो उड़ीसा नुआपड़ा उप चुनाव में प्रचार के लिए गए थे उस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता महंगाई, बढ़े हुए बिजली बिलों, लचर कानून व्यवस्था और चुनाव के समय किए गए झूठे वादों से त्रस्त है।न युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न किसानों को खाद भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाज़ी की सरकार बनकर रह गई है।उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा के झूठे नारों और वादों से ऊब चुकी है और कांग्रेस के न्याय एवं विकास के मार्ग पर अपना विश्वास दोबारा जताने को तैयार है।

