सांस्कृतिक भवन के सामने जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को सायबर टीम ने किया गिरफ्तार
नगदी सहीत दो मोटर सायकल व मोबाईल जब्त
धमतरी. अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी०कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में सायबर टीम एवं भखारा पुलिस द्वारा 52 पत्ती जुआ ताश खेलने वाले आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।सायबर एवं थाना भखारा द्वारा मुखबिर कि सूचना पर ग्राम कुर्रा के सामुदायिक भवन के सामने कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भागे और तीन आरोपियों को मौके पर पकडे गये।पकडे गये आरोपियों में दिलीप कुमार साहू पिता शिव राम साहू 30 वर्ष निवासी गोकुलपुर,कामता साहू पिता छविलाल साहू 39 वर्ष निवासी कुर्रा,राजू उर्फ राजकुमार देवांगन पिता गौर सिंह देवांगन 38 वर्ष निवासी मोखा शामिल है.आरोपी के कब्जे से 52 पत्ती तास, 8350 रूपये नगदी, दो नग मोटर सायकल, दो नग मोबाइल, एक प्लास्टिक की चटाई जुमला रकम 59350रूपये को जप्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 110 /23 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर टीम प्रभारी उनि०नरेश बंजारे, थाना भखारा से एएसआई० तुलसीराम मिथलेश,हेमंत ध्रुव,प्रआर०दारा सिंह चंद्राकर,सीताराम नारग,आर० युवराज ध्रुव,सायबर से प्रआर० देवेंद्र राजपूत,आर० युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, कृष्ण पाटिल,बिरेन्द्र सोनकर की भूमिका रही।