सिंधौरी खुर्द को नशा मुक्त गांव बनाने का लिया गया संकल्प
चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
धमतरी । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माता जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में गांव गांव यज्ञीय आयोजन के माध्यम से गुरुदेव के विचार क्रांति अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश के अंतर्गत कुरुद विकास खण्ड के ग्राम सिंधौरी खुर्द में आयोजित चार दिवसीय पांच कुण्डीय यज्ञ का पुर्णाहुति किया गया। कथा वाचक आचार्य कृष्ण कुमार ने अपने संदेश में कहा कि बहुमूल्य मानव जीवन हमें अच्छे कर्म करने के लिए मिला है। मानव जीवन दोबारा प्राप्त नहीं होता। इसलिए हमें पुण्य, परमार्थ,दीन दुखियों की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने शांतिकुंज हरिद्वार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों को नशा से होने वाली गंभीर बीमारियों, तन, मन, धन का होने वाली बर्बादी की जानकारी देकर स्वयं नशा छोडऩे एवं अन्य लोगों को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करने निवेदन किया गया। उपस्थित लगभग 500 से 1000 ग्राम वासियों ने अपने गांव को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया गया। आभार प्रदर्शन चेतन साहू वरिष्ठ परिजन एवं सहायक प्रबंध ट्रस्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में चेतन साहू, प्रहलाद साहू,रोमन लाल साहू,धन्नू साहू,परस राम साहू,किसन राम साहू, सरपंच देवनारायण साहू,गोम बाई साहू, चुन्नी बाई साहू, त्रिवेणी साहू, रेखा साहू, प्रेमलता साहू, सरिता साहू, धमतरी से जिला समन्वयक दिलीप नाग, डॉ रामचंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम निर्मलकर, उपजोन प्रतिनिधि सूरज लांबा, साधना देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी कुरुद, श्रीमती तारिणी चंद्राकर, सोहद्रा तारक, ओम कुमारी कंवर, मिलंतीन साहू,नन्द कुमार साहू,मिलन ध्रुव, प्रदीप साहू सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।