हिन्दू जागरण मंच ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार
हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने प्रांत संयोजक अवधेश दुबे ,प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव के निर्देशन तथा वरिष्ठ समाज सेवी समदर्शी मोहन लाल साहू,आलोक महावर प्रांत संपर्क प्रमुख आयाम,जिला पर्यावरण संयोजक प्रकृति प्रेमी भेदु साहू की उपस्थिति में हिन्दू समाज की रक्षा, सम्मान, जागरण,सक्रियता, संगठन शक्ति के प्रमुख बिंदुओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच धमतरी द्वारा समाज सेवा की दिशा में भारत भूमि के साथ साथ प्रकृति की गोद में समाहित प्रत्येक जीवों की रक्षार्थ ,कल्याण ,सनातन धर्म की प्रचार प्रसार, सर्वधर्म सदभाव ,समरसता के उद्देश्य हेतु जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नवीन दायित्व प्रांत संयोजक एवं प्रांत प्रचारक व संगठन मंत्री द्वारा घोषणा की गई. जिसमें हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिला संयोजक प्रवीण साहू ,सह संयोजक प्रतीक सोनी,पुरुषोत्तम निषाद एवं जिला कार्यकारिणी एल . के साहू ,कुमार सिन्हा , आशीष शर्मा ,भोला साहू , श्रीमति चंद्रकला साहू महिला आयाम, सुनील सोलंके , सौरभ मिश्रा,गजानंद मिनपाल ज़िला कार्यकारिणी सदस्य को नवीन दायित्व प्रदान की गई.उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी गण,कार्यकर्ता एवं सदस्य गण , हेमचरण, शिवा, उमेश साहू अर्पित बैंसवाडा, रत्नम सोनी, जनेंद्र शर्मा,हरिश्चंद्र,रंजीत साहू, डाकेश साहू,मन्नू चंद्राकर,राजेश साहू,युवराज मिनपाल,भूपेंद्र कुमार,अजय मीनपाल,हेमंत मिनपाल ,फ़नीश मिनपाल,संतोष टेकाम ,योगेश ठाकुर,विनय राजपूत,लिलेश मीनपाल,राहुल यादव,देवराज राजपूत,कौशल साहू,योगेश पटेल,दुर्गेश साहू,हार्दिक साहू,निखिल देवदास, नोवल कुमार सिन्हा,युगेश्वर साहू,महेंद्र कुमार,नागेन्द्र साहू,पिंकेश्वर साहू,टीकम निषाद, जो समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए दृढ़ संकलित होकर एक साथ चलकर ही समाज, और देश का विकास तथा सेवा हो सकती है यही भाव लेकर बड़ी संख्या में धमतरी शहर में उपस्थित थे.