कार्यकर्ताओं की मेहनत से बालोद जिले की तीनों विधानसभा कांग्रेस के झोली में है – विजय देवांगन
पूर्व महापौर ने ली देवरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक

धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देवरी ब्लॉक जिला बालोद प्रभारी विजय देवांगन की जोन,सेक्टर पुनर्गठन बैठक ली और नए सिरे से जोन एवं सेक्टर पुनर्गठन का कार्य संपन्न कराया।प्रभारी विजय देवांगन ने संगठन पर विशेष रूप से जोर देकर सक्रिय लोगों को ही संगठन में पद देने की बात कही।वही सरकार की असफलताओं पर भी हर प्रदर्शन में हर कार्यकर्ता को शामिल करने पर जोर दिया। बैठक में विशेष बात रही कि तीनों जोन के प्रभारी आमसहमति से मनोनीत हुए।जिसकी विजय देवांगन ने सराहना की। ज्ञात हो कार्यकर्ताओं की मेहनत से बालोद जिले की तीनों विधानसभा कांग्रेस के झोली में है।विजय देवांगन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और आगामी सभी चुनावो में पार्टी हित में कार्य करते हुए जीत दिलाने की बात कही।बैठक में धमतरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,रुद्र साहू, जोन अध्यक्ष संजीव चौधरी,इंद्रमन साहू,दुर्गा ठाकुर,जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष केजू राम,जनपद सदस्य भूपेश नायक,ललित हिरवानी, सुशीला सोनबोईर सहित बड़ी संख्या में बूथ,जोन सेक्टर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
