भाजपा जिला कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा : ज्यादातर नये चेहरो के साथ अनुभवियों को भी मिल सकता है स्थान
कुछ वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों को कार्यकारिणी में पद दिलाने कर रहे प्रयास

धमतरी। प्रकाश बैस लगातार दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने। कई महीनो बीतने के बाद भी अब तक जिला कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में पुरानी कार्यकारिणी से ही संगठनात्मक कार्य संचालित होते रहे है। लेकिन जिस प्रकार से प्रदेश के कई जिलो में जिला भाजपा कार्यकारिणी की घोषणा हो रही है उससे माना जा रहा है कि जल्द ही धमतरी जिले में भी जल्द ही भाजपा जिला कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है।
वैसे तो जिला कार्यकारिणी को लेकर कई दिनों से चर्चाएं हो रही है कि लेकिन अब चर्चाएं व कयास अंतिम दौर में है। ऐसे में जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद पाने कई भाजपा नेता सक्रिय हो चुके है। कुछ नेता अपने आकाओं के पास हाजिरी लगा रहे है ताकि उन्हें अहम पद मिल सकें। चर्चा तो यह भी है कि कुछ नेता स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ ही रायपुर के आकाओं से भी पद पाने सम्पर्क साध रहे है। बता दे कि जिले में भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता है जिनमें कुछ पूर्व जनप्रतिनिधि भी है अघोषित रुप से जिला भाजपा में कई गुट सक्रिय है। और इन गुटो के अलग-अलग बड़ी संख्या में समर्थक भी है। ऐसे में इन गुटो के वरिष्ठ नेता अपनी समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा जिला कार्यकारिणी में स्थान दिलाने प्रयासरत है। लेकिन यह तो समय ही बतायेगा कि जिला कार्यकारिणी गठन में किस वरिष्ठ नेता की चलती है यह फिर सभी को साथ लेकर समन्वय बनाकर टीम का गठन किया जायेगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार टीम गठन में कुछ बदलाव नजर आ सकता है। ज्यादातर नये चेहरो को जिला संगठन में जगह दी जा सकती है। वहीं पुराने अनुभवी नेताओं को भी टीम में शामिल कर जोश व अनुभव का तालमेल बनाया जा सकता है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि जल्द ही जिला भाजपा कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। प्रक्रिया जारी है। अनुभवी व युवाओं का समागम कार्यकारिणी में होगा।



