सड़को को पर गायो को रोटी, खाना देने के बजाय निगम टीम को दे ताकि गायो को गौठान में रखकर हो सके स्वच्छ सुरक्षित गौ सेवा – आयुक्त प्रिया गोयल
गंदगी व मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने निगम का सराहनीय प्रयास

धमतरी. शहर में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते गंदगी व हादसे भी बढ़ रहे है। न सिर्फ इंसानों को बल्कि मवेशियों को नुकसान हो रहे है। ऐसे में नगर निगम द्वारा अब इस समस्या में कमी लाने ठोस प्रयास कर रही है।
निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र में गाय को रोटी या रोजमर्रा में निकलने वाले सब्जी या अन्य सामग्री खाने देते हैं तो अब ना दे नगर निगम धमतरी आपके घर से खाना संग्रहित करेगी एवं रोड में घूमने वाली गौ माता को गौठान में रख कर खाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है ताकि हो रही दुर्घटना एवं गंदगी से छुटकारा मिल पाए। उन्होने आगे कहा कि यहां-वहां मवेशियों को खाना डालने से गंदगी भी फैलती है साथ ही मवेशियों को खुला छोडऩे वालो को प्रोत्साहन भी मिलता है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में उक्त पहल में यदि आम जनता सहयोग दे तो इस समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल पायेगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर मवेशियों को छोडऩा न केवल नगर की स्वच्छता के लिए हानिकारक है, बल्कि यह आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। निगम ने पशुपालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाई जाती है, तो अधिक कठोर आर्थिक दंड के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। नगर निगम धमतरी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें एवं अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें। सभी के सामूहिक प्रयास से ही एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर धमतरी का निर्माण संभव है।
मवेशियों का सिर्फ दोहन कर रहे मालिक, जन सुरक्षा व स्वच्छता से नहीं है कोई सरोकार

नगर निगम द्वारा समय-समय पर मवेशियों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जाता है जुर्माना भी वसूला जाता है बाउजूद इसके अधिकांश मवेशी मालिक अपने मवेशियों का सिर्फ दोहन कर खुला छोड़ देते है इससे शहर में गंदगी फैलती है आवागमन प्रभावित होता है, दुर्घटनाएं होती है, जिसमें मवेशियों व इंसानों की जान भी जाती है। निगम की बार-बार अपील के बाद भी मवेशी मालिक अपना लाभ ही देकर मवेशियों को खुले में विचरण करने छोड़ देते है।