6 वर्षीय बेटे की पिता ने की फावड़ा मारकर हत्या फिर खुद लगाई फांसी
धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा में एक पिता द्वारा 6 साल के मासूम बेटे की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार की शाम करीब 6 बजे यह घटनों हुई। बोडरा निवासी डोपेश्वर साहू ने अपने 6 वर्षीय बेटे श्रेयांश की हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कारणों की वजह से उसने ऐसा घातक कदम उठाया। घटना के दौरान पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी। शाम को वह जब घर पहुंची तो भीतर नजारा देखकर सदमे में आ गई। उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद यह खबर आसपास के क्षेत्रों में भी तेजी से फैल गया। सूचना पर पहुंची अर्जुनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।