सेहराडबरी में विधायक व जिपं उपाध्यक्ष नें किया 21 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
धमतरी। ग्राम सेहराडबरी (सम्बलपुर ) में क्षेत्रीय दौरा के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें 3 लाख के अतिरिक्त कक्ष , 11 लाख के आंगनबाड़ी भवन निर्माण का लोकार्पण व 7 लाख के कला मंच निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के अनुशंसा से तीन निर्माण कार्यों का सौगात पाकर ग्रामवासी उत्साहित नजर आए। विधायक ओंकार साहू नें कहा आँगनबाड़ी ग्रामीण क्षेत्रो मे माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें कहा सेहराडबरी गांव के विकास में मातृ शक्ति मन के बराबर योगदान रहना चाहिए तब आपके गांव के विकास तेजी से होत रही े उन्होंने कहा गांव के उन्नति के लिए प्रयास करना सिर्फ गांव के प्रथम नागरिक सरपंच के जिम्मेदारी नही बल्कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति होता है। इस दौरान ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ,किसन नेताम सरपंच ग्राम पंचायत सेहरा डबरी , हेमन्त साहू उपसरपंच, भगत राम साहू अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी , कुंजू राम साहू पूर्व अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब , राजेंद्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई, कांति कुंजाम आदि उपस्थित रहें।