भखारा-भठेली : गांव चलो-घर चलो अभियान में नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने लिया हिस्सा
देश प्रदेश के विकास में सबकी सहभागिता है आवश्यक - ज्योति
भखारा। भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान गांव चलो-घर चलो अंतर्गत भखारा मंडल के भठेली भखारा में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन के नेतृत्व में पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष पार्षदों ने वार्डवासियों को विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम मुद्रा योजना , महतारी वंदन योजना आदि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें देश प्रदेश की विकास यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करते हुए मोदी सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं का जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय नेतृत्व अजय चंद्राकर द्वारा प्रारम्भ की गई हितग्राही मूलक कार्यों में सबकी सहभागिता की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प से सबको को अवगत कराते हुए कहा कि भारत को विश्व मंच पर एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। गांवों का विकास ही देश के विकास की विकास का महायज्ञ है, जिसमें हम सभी को अपनी आहुति देनी है। उन्होंने आगे हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही है। धान के मूल्य, खरीदी में वृद्धि घोषणा पत्र में की गई।दो साल का बकाया धान बोनस, आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति जैसे अनेक निर्णय विष्णु देव साय सरकार ले रही है और क्रियान्वित भी कर रही है। इस अवसर पर सुशीला निर्मलकर, छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।