निषाद राज जोरातराई परिक्षेत्र सम्मेलन संपन्न, अतिथि के रुप में उपस्थित रही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन
भखारा। भखारा में जोरातराई परिक्षेत्र के निषाद कंेवट परिवार का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन सहित रामगोपाल देवांगन, छबि लाल निर्मलकर, भूपेंद्र यादव, रोशन केला सहित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रारंभ गुहा निषाद राज के छायाचित्र पर पूजन माल्यार्पण से हुआ। अतिथि स्वागत पश्चात् अतिथियों ने कहा कि निषाद समाज द्वारा यह आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है। सामाजिक एकता बहुत जरूरी है। समाज मे सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। संगठित समाज से सिर्फ समाज को ही फायदा नहीं होता बल्कि समाज के साथ-साथ देश भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है। समाज प्रमुखों से सभी को शिक्षा का महत्व समझते हुए शिक्षा से जोडऩे की अपील की। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना पुन: प्रारंभ की जा रही है। सभी ने निषाद समाज को शासन की मत्स्य पालन की योजनाओं का लाभ लेने का भी आग्रह किया।