अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार युवक की मौत
परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप कुरूद पुलिस की कार्रवाई पर उठा रहे सवाल निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों व नगरवासियों ने किया चक्काजाम
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद। कुरूद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले कुम्हार शिवचरण उर्फ सुआ की पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुई संदिग्ध मौत से परिजनों सहित नगरवासियो में कुरूद पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है। मौत को लेकर कुरूद थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ पर गंभीर आरोप लग रहे है। नाराज परिजनों व लोगो द्वारा नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया गया। इसके पश्चात तहसीलदार और एसडीओपी कुरूद से उचित जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग पर आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।
मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि कल रात लगभग 7:&0 बजे उनके भाई जो कि चर्रा रोड वार्ड क्रमांक 2 के निवासी शिवचरण उर्फ सुआ को पुलिस ने अचानक उठाकर थाने में लाकर हिरासत में ले लिया। और उस पर अवैध शराब का मामला बनाने की जुगत में लग गए थे कि अचानक पुलिस प्रताडऩा से या किसी अन्य कारण से शिवचरण की तबीयत बिगडऩे पर उसे शासकीय अस्पताल कुरूद ले गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया और धमतरी जिला अस्पताल में उसे मृत बताया गया। जिसकी सूचना रात 10:&0 बजे कुरूद पुलिस थाने के स्टाफ ने घर में जाकर उसके परिजनों को दी ऐसे हुई अचानक मौत से पूरा परिवार सकते में आ गया और सुबह से ही परिजनों सहित वार्ड वासियों और नगर जनों ने कुरूद थाने का घेराव करते हुए कुरूद पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर और कड़े आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने मृत्यु को संदेहास्पद बताते हुए हत्या की आशंका जताई और नेशनल हाईवे मे जाकर चक्काजाम करते हुए कुरूद थाना प्रभारी और स्टॉफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर एसडीओपी केके पटेल ने कुरूद, बिरेझर और अर्जुनी थाना से पुलिस बल बुलवाकर शांति व्यवस्था कायम की। जिसके बाद तहसीलदार और एसडीएम से बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया। तहसीलदार एवं एसडीओपी ने परिजनों से ज्ञापन लेते हुए उन्हें निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक पीएम की कार्यवाही और अन्य जांच जारी थी।