बंगाल में वक्फ बिल को लेकर सिर्फ राजनीति हो रही है- अर्जुन मुंडा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एक दिन के प्रवास पर पहुंचे धमतरी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एक दिन के प्रवास पर धमतरी पहुंचे हैं, यहां पहुँचने पर आदिवासी समाज के लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया.वही रत्नाबांधा रोड स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान वक्फ मामले पर बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर कहा कि बंगाल में वक्फ बिल को लेकर सिर्फ राजनीति हो रही है, कहा कि इस कानून से मुस्लिम समुदाय को उनका हक मिलेगा, इसके साथ ही देश में नक्सलवाद को लेकर कहा की लोग इस तरफ ना जाए, संवैधानिक तरीकों को ही अपनाए, कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि नक्सल क्षेत्र में रचनात्मक कार्य किया जाए, रोजगार शिक्षा मुहैया कराया जाए, और कहा कि नक्सल समस्या का हाल सिर्फ शांति ही है, गौरतलब है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम दुगली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्जुन मुंडा पहुंचे हुए हैं।