विदेश

अपने पति अरविंद और बच्चों को धोखा देकर पाकिस्तान गई अंजू प्लॉट के बाद अब घर बैठे मिलेगी सैलरी! पाकिस्तान में रह रही Anju की लगी लॉटरी…

भारत में अपने पति अरविंद और बच्चों को धोखा देकर पाकिस्तान गई अंजू की मानो जैसे लॉटरी लग गई हो।

पाकिस्तान में उसे एक के बाद एक तोहफे मिल रहे हैं। पिछले दिनों नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद उसे एक नामी बिजनेसमैन ने प्लॉट दिया तो अब उसी ने घर बैठे सैलरी देने और उसकी कंपनी का ब्रांड अम्बेस्डर बनाए जाने का वादा कर दिया है।

इसके अलावा, अंजू को 50 हजार रुपये का चेक और कई अन्य गिफ्ट्स भी पिछले दिनों मिल चुके हैं। 

पाकिस्तानी कारोबारी मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि यदि अंजू पाकिस्तान की नागरिकता ले लेती है तो उसे कंपनी का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया जाएगा।

साथ ही, उसे घर बैठे सैलरी भी दी जाएगी। हम उसे यह बात ऑफर कर चुके हैं। अंजू के लीगल डॉक्युमेंट्स पूरे हो जाने पर वादे को पूरा करेंगे।

मोहसिन खान अब्बासी ने बताया है कि अंजू अब भारत वापस नहीं जाएगी, वह यहीं रहने वाली है। जब अब्बासी से पूछा गया कि अंजू और नसरुल्लाह आपके कौन हैं, जो आप इतने महंगे गिफ्ट उन्हें दे रहे हैं? इस पर अब्बासी ने कहा कि वे तो हमारे अपने हैं।

अंजू मेरी बहन जैसी है। मैंने उससे मुलाकात की और उनका घर देखा। नसरुल्लाह के परिवार से भी मैंने मुलाकात की है।

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने दावा किया है कि नसरुल्लाह और अंजू आपस में काफी खुश हैं। उनकी जिंदगी में काफी तब्दीली आई है, दोनों खुश दिख रहे।

नसरुल्लाह कह रहा था कि तीन-चार साल की बहुत कोशिश के बाद अंजू को पाकिस्तान ला पाया हूं और ऐसे में यह मुमकिन ही नहीं है कि अब वह वापस भारत जाए। अब्बासी ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब दूसरे देश की कोई लड़की यहां आई हो।

पहले भी अमेरिकी, यूनानी, चाइनीज समेत कई देशों की लड़कियां यहां आ चुकी हैं। जिस भी मोहल्ले में आती हैं, वहां पर सभी बहुत खुश होते हैं।

अंजू और नसरुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जहां एक और पाकिस्तान में अंजू और नसरुल्लाह जिंदगी जी रहे हैं तो वहीं दोनों की भारत में मुश्किलें बढ़ गई हैं। अंजू के पति अरविंद ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।

अलवर के भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू व नसरुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की 366. 500. 494 समेत कई धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि अंजू पिछले महीने चोरी-छिपे पाकिस्तान चली गई थी। वहां वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मुलाकात करने गई थी। बाद में दोनों ने निकाह भी कर लिया।

अंजू ने अपना धर्म भी परिवर्तित कर लिया है। हालांकि, निकाह से दोनों इनकार कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया गया है कि अंजू व नसरुल्लाह का निकाह हो चुका है। 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!