कनाडा के खालिस्तानियों का पाकिस्तान कनेक्शन, क्यों कुछ नहीं कर पा रहे जस्टिन ट्रूडो?…
कनाडा में पल रहे अधिकतर खालिस्तानियों के तार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं।
जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या को लेकर आरोप भारत पर तो लगा दिए लेकिन इसके पीछे आईएसआई की साजिश की थ्योरी सामने आ रही है।
वहीं भारतीय एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकियों का जो डोजियर पेश किया है उसमें भी कई ऐसे आतंकी हैं जिनका पाकिस्तान से काफी मजबूत कनेक्शन है।
अर्श डल्ला, पैरी दुलाई, गुरजिंदर सिंह पन्नू और गुरजीत सिंह चीमा समेत कई खालिस्तानी अकसर पाकिस्तान की यात्रा करते रहते हैं। ये पाकिस्तानी आतंकियों की भी फंडिंग करते हैं ताकि भारत में आतंक फैला सकें।
पाकिस्तान का रहने वाला लखबीर सिंह रोडे इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन नाम का संगठन चलाता है जो कि कनाडा की धरती से ही आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
अर्श डल्ला ने 2017 में पाकिस्तानी आतंकियों की बड़ी मदद की थी। भारत में हथियारों को पहुंचाने में ये सारे मिले हुए थे। डोजियर में रोडे के बेटे भगत सिंह बरार का भी नाम है जो कि कनाडा में रहकर भारत विरोधी संगठनों की फंडिंग करता है।
कौन है भग्गू बरार
भगत सिंह बरार उर्फ भग्गू बरार टोरंटो में रहता है और उसकी एक कार रेंटल कंनपी है। पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वह पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करता है। वह अपने पिता रोडे की मदद करने और फंडिंग करने के लिए कई बार पाकिस्तान जा चुका है।
टोरंटो में होने वाली भारत विरोधी रैलियों की अगुआई अकसर भग्गू बरार करता है। 2017 में 10 जून को कनाडा की संसद के बाहर खालिस्तानी झंडा फहराने और भाषणबाजी में भग्गू भी शामिल था।
आईएसआई से कनेक्शन मामले में ही कनाडा में उसे नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया। भग्गू बरार और पैरी दुलाई पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिले होने का आरोप लगा था।
वे भारत में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने, मॉड्यूल को मजबूत करने और अवैध हथिायर भेजने का काम करते हैं।
हरप्रीत सिंह
हरप्रीत सिंह मूलरूप से भारत का रहने वाला है लेकिन अब कनाडा के ब्राम्प्टन में रहता है। वह खुद को ट्रक ड्राइवर बताता है। पंजाब में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। 2018 में वह परिवार के साथ कनाडा चला गया था।
नवंबर 2018 में भी वह पाकिस्तान गया था। भारत में हथियार तस्करी के लिए वह माखन सिंह उर्फ अमली के साथ काम करता था।
वह पाकिस्तान में रंजीत सिंह उर्फ नीता से भी मिलता रहा है। अमली को पंजाब में हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।