मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के स्कूलों में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सरकारी और निजी स्कूल 20 जून 2023 से खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया. इस आदेश में स्कूलों के लेट खोलने की वजह भीषण गर्मी है. स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए, राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए अब ग्रीष्मकालीन अवकाश को 19 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खुलेंगे. आमतौर पर गर्मी की वजह से मौसमी बीमारियां और डिहाइड्रेशन का खतरा सबसे अधिक बच्चों में ही होता है. प्रशासन के इस फैसले से पैरेंटस ने राहत की सांस ली है.

पहले भोपाल कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश

दरअसल, तीन दिन पहले भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा राजधानी भोपाल के लिए आदेश जारी किए थे कि सरकारी और निजी स्कूल 15 जून की बजाए 19 के बाद ही खुल सकेंगे. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने यह निर्णय इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लिया था. बता दें हर साल प्रदेश में 15 जून को ही सरकारी और निजी स्कूल खुल जाया करते थे. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस समय चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान हैं. इस दौरान पारा उछलकर 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. मालवा निमाड़ के खरगोन और बुंदेलखंड के ओरछा समेत कई पहाड़ी इलाकों में लोगों का धूप में निकला दुश्वार है. ऐसे में जब चुभती धूप और उमस से सभी परेशान हैं

चक्रवात के चलते मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. यहां जून महीने में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. प्रदेश के खजुराहो, नौगांव और दमोह में तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के 90 फीसदी शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है. मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में तापमान की बात करें तो जबलपुर में पारा एक दिन पहले 42.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भोपाल में 40.8, इंदैर में 39.5 और ग्वालियर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!