रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों का करेंगे सम्मान…
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री इस मौके पर चिन्हित वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 01 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया करेंगी।
इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह एवं विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन विशिष्ट अतिथि होंगे। इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।