सिर काटे, बलात्कार किए, बच्चों तक को ले गए; बेंजामिन नेतन्याहू ने जो बाइडेन को सुनाई आपबीती…
हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। खबर है कि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल के ताजा हालात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायली समकक्ष से बात की है।
नेतन्याहू ने बाइडेन से कहा, ‘हमारे सैकड़ों लोगों का नरसंहार हुआ, परिवारों को खत्म कर दिया गया, महिलाओं के साथ क्रूरता से बलात्कार किया और हत्या कर दी गई। वे दर्जनों बच्चों को ले गए, बांध दिया और हत्या कर दी। उन लोगों ने सैनिकों का सिर कलम कर दिया।’ खबर है कि संघर्ष में अब तक 3000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
पीएम मोदी से भी हुई चर्चा
मंगलवार को नेतन्याहू ने भारतीय समकक्ष मोदी से भी फोन पर बात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बातचीत के लिए नेतन्याहू का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल भरे समय में भारत के लोग इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत मजबूती के साथ आतंकवाद की निंदा करता है।’