सीएम से पंडित राजेश शर्मा ने की मुलाकात
धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से धमतरी भाजपा नेता व समाजसेवी पं राजेश शर्मा ने भेट कर धमतरी के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा किया। साथ ही किसानों को 2 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी और 3100 रुपये प्रति क्विंटल राशि देने की घोषणा करने पर आभार जताया। अन्न योजना जिसमे गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे है को बढ़ाकर वर्ष 2028 तक योजना जारी रखने के फैसले को ऐतेहासिक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा इसका इंतजाम भाजपा सरकार ने कर दिया है, इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय का सम्मान किया गया। प्रधानमन्त्री मोदी की गारंटी को पूरा कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कदम बढ़ाने को लेकर कहा कि प्रदेश में अब राम राज्य आ गया है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, निज सचिव राकेश निर्वाण, निज सहायक शैलेंद्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य प्रदेश मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा खुबलाल ध्रुव भी
उपस्थिति रहे।