सूरजपुर : राशन कार्ड एवं बायोमेट्रिक ऑपरेशन हेतु 24 व 25 जून को शिविर
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड में आधार नम्बर को लिंक का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु समस्त आधार कार्डधारियों का आधार कार्ड को अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट का कार्य किये जाने हेतु 24 जून 2023 से 25 जून 2023 को दो दिवसीय संलग्न सूची अनुसार आधार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें संलग्न सूची अनुसार आधार ऑपरेटरो को इनके नाम के आगे उल्लेखित ग्राम पंचायत भवन पीढ़ा, खोड़, सोनपुर, बोझा, गोविन्दपुर, शिवनगर, रामतीरथ, बसदेई, मानी में किया जाना है। राशन कार्डधारी को दिये गये ग्राम पंचायत भवन मुख्यालय में उपस्थित होकर अपना का आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक अपडेट किये जाने हेतु समस्त जनपद सीईओ आदेशित किया गया है।