मध्यप्रदेश

बदलती शिक्षा व्यवस्था : अब संकुल स्तर पर तैनात होंगे क्षेत्र शिक्षा अधिकारी

भोपाल। प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था में लगातार बदलाव और नवाचार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अब स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में संकुल स्तर की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसके तहत अब संकुल स्तर पर क्षेत्र शिक्षा अधिकारी (एरिया एजुकेशन आफिसर) तैनात किए जाएंगे। विभाग ने संकुल स्तर पर एरिया एजुकेशन ऑफिस की स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस व्यवस्था के तहत भोपाल में करीब 25 से 30 के बीच एरिया एजुकेशन आफिस तैयार किए जाएंगे।

हाल ही में विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में संकुल स्तर पर एरिया एजुकेशन ऑफिस की स्थापना की जानी है। इसके लिए सबसे पहले एरिया एजुकेशन ऑफिस के अंतर्गत आने वाले एरिया (क्षेत्राधिकार) का निर्धारण किया जाना है। एक एरिया एजुकेशन ऑफिस के अधीन लगभग 40 से 50 शालाएं होंगी। जिलों को सरकारी स्कूलों की संख्या के आधार पर अधिकतम एरिया एजुकेशन ऑफिस की संख्या उपलब्ध कराई गई है, जिसके आधार पर एरिया निर्धारण किया जाना है।

ऐसे किया जाएगा क्षेत्राधिकार तय

जिलों में एजुकेशन पोर्टल के आधार पर वर्तमान संकुल एवं उनके तहत आने वाले स्कूलों की जानकारी जुटाकर विकासखंडवार विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में संकुलवार स्कूलों की भौगोलिक स्थिति एवं वर्तमान में उस संकुल में कितने स्कूल हैं इसका परीक्षण कराया जाएगा। यदि भौगोलिक रूप से संकुल के समक्ष अंकित शालाएं उचित हैं और उनकी संख्या भी निर्धारित मापदंड के अनुरूप 50 स्कूलों की सीमा में है तो उस संकुल को यथावत मान्य किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान व्यवस्था में अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की सलाह अधिकारियों को दी गई है।

जिलों को 28 जून तक का समय

सभी जिलों को यह पूरी कार्यवाही 28 जून तक जिला स्तर पूरी करनी होगी। जिसके बाद पूरी जानकारी की हस्ताक्षरित कॉपी के साथ संबंधित जिले के प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र के माध्यम से संयुक्त संचालक कार्यलय को भेजी जाएगी। संयुक्त संचालक जिला स्तरीय कार्यवाही का परीक्षण कर उसके अंतिम रूप से हस्ताक्षर कर राज्य कार्यालय को 1 जुलाई तक भेजेंगे। जिसके बाद क्षेत्र शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चिन्हांक संबंधी नोटिफिकेशन राज्य स्तर से जानी किया जाएगा।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!