मुख्यमंत्री के विकास के मजबूत इरादे को दर्शाता है यह बजट – राजा रोहरा
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्यमंत्री विष्णु साय सरकार का ये पहला बजट है जिसमे सरकार ने गांव की ओर अपना ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है । सरकार को अपने आने वाले सालों के लिए एक कुशल कार्ययोजना बना अपना बजट पेश किया है जिसमे सरकार ने प्रदेश की जीडीपी ग्रोथ का जो लक्ष्य रखा है वो वर्तमान से दोगुना है ।प्रदेश की शान हमारे किसान की ओर भी कृषि बजट में 33% की बढ़ोतरी कर कृषि के विकास में सरकार के मजबूत इरादे को दर्शा रहा है ।
वही प्रदेश की जनता के लिए 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ कर जनता के जेब को भी बजत का वादा निभाया है ।
सबका हो अपना घर के लिए सरकार ने इसमें भी बजट में 8369 करोड़ का प्रावधान कर लोगो के सपनो को साकार करने का प्रयास किया है ।तेंदूपत्ता किसानों को 5,500 रुपए,रामलला के दर्शन के लिए 35 करोड़,महतारी वंदन योजना के तहत 1200 करोड़,स्वास्थ्य सुविधा के लिए 1500 करोड़ रुपए,सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़,सभी की ओर बराबर विकास के लिए अपने मजबूत इरादे को दर्शा रहा है l
लेकिन देखना ये है की हमारे शहर के लिए सरकार के क्या इरादे है । सब को बहुत उम्मीद है की सरकार हमारे शहर के लिए भी कोई योजना जरूर लाए ताकि धमतरी को भी एक नई विकास की डगर मिल सके । जो की अभी तक दिखी नही है. हम बजट की बात करे तो अभी पूरा आंकलन तो नही हुआ है आगे देखना होगा कि इस बजट में व्यापार जगत के लिए और क्या क्या है? हां कुल मिलाकर सरकार प्रदेश को वापस प्रगति के पथ पर ले जाने कमर कस कर आगे निकल पड़ी है ।