Uncategorized

समृद्धि का सूर्योदय लेकर आया है छत्तीसगढ़ का बजट – रंजना साहू

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर पूर्व विधायक ने जताया आभार, महिलाओं को सशक्त, किसान को समृद्ध और युवाओं को अनेक अवसर देने वाला बताया बजट

धमतरी प्रदेश की भाजपा सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस सरकार पहला बजट पेश किया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक रंजना साहू ने इसे महिलाओं को सशक्त, किसानों को समृद्ध और युवाओं को नए सृजन के अवसर देने वाला बजट बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्धि का सूर्योदय लेकर आया है छत्तीसगढ़ का बजट, पिछले पांच वर्षों में विकास में जो ग्रहण लग गया था अब नई सरकार के बनते ही उसे फिर से पंख मिले हैं और अटल जी के बनाये छत्तीसगढ़ को पुनः संवारने प्रदेश की भाजपा सरकार तैयार है, इस बजट में प्रत्येक वर्ग को अभूतपूर्व लाभ मिलने वाला है, शिक्षा के क्षेत्र में समग्र शिक्षा के लिए 1500 करोड़,160 आईटीआई का उन्नयन, 59 हाई स्कूल और चालीस हायर सेकंडरी स्कूल बनाये जाएंगे, साइंस सिटी का निर्माण, एस्ट्रो पार्क का निर्माण किया जाएगा, किसानों को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए ₹500 करोड़,वहीं 5 एचपी मोटर पंप तक मुफ्त बिजली, तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 50% बिजली बिल कटौती होगी, स्टेट कैपिटल रीजन की योजना के लिए ₹5 करोड़, ‘इन्वेस्ट छत्तीसगढ़’ आयोजित करने के लिए ₹500 करोड़, जल जीवन मिशन योजना के लिए ₹4500 करोड़, वहीं महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के लिए तीन हजार करोड़, आंगनबाड़ी एवं पूरक पोषण आहार के लिए 700 करोड़, नई अम्ब्रेला योजना 628 करोड़, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 117 करोड़, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 38 करोड़, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 8 करोड़, नोनी सुरक्षा योजना के लिए 25 करोड़ का प्रावधान हमारे बजट में है।
छत्तीसगढ़ की समृद्धि और मोदी जी के सपनों को साकार करता हुआ, सभी के मापदंडों पर खरा उतरता हुआ यह बजट है,जिसके लिए मैं छ्त्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई देती हूँ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!