बोर्ड परीक्षा में भोथली विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम
धमतरी- बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 12वीं गणित ,विज्ञान ,वाणिज्य में 100 प्रतिशत रहा। कला का परिणाम 70.58 प्रतिशत रहा। गणित विषय में प्रथम दूलेश्वरी साहू 73.2 प्रतिशत ,द्वितीय पायल 67.6प्रतिशत विज्ञान विषय में प्रथम यामिनी 75.6प्रतिशत ,द्वितीय सरस्वती 68.2 प्रतिशत, वाणिज्य विषय में प्रथम खुशबू 57.8 प्रतिशत, द्वितीय रानी 55.2 प्रतिशत, कला विषय में प्रथम प्रभा साहू 80प्रतिशत, द्वितीय सुनीता 66.8 प्रतिशत प्राप्त किया कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 90.90 प्रतिशत रहा प्रथम स्थान कु. दीपा साहू 85.33 प्रतिशत, द्वितीय तनुजा 81.83 प्रतिशत, तृतीय पुष्प लता साहू 81.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, ग्राम व विद्यालय का नाम रोशन किया। उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।विषय शिक्षकों ने भी पूरे लगन व परिश्रम के साथ छात्र-छात्राओं को सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया तथा स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस, इको क्लब, खेल, इंस्पायर अवार्ड मॉडल प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय का नाम रौशन किये ।व्याख्याता डॉ .गणेश प्रसाद साहू रा से यो कार्यक्रम अधिकारी, एल .एन. साहू, राकेश साहू ,धनंजय सोनकर ,रामशरण मिश्रा ,एल. एन .शांडिल्य ,गोविंद सिन्हा, रामानंद साहू, दीपक दास मानिकपुरी, डोमन ध्रुव, विनोद ध्रुव, गोपेश साहू ,महेंद्र साहू, मंजूषा साहू रेखा देहारी, रेणुका ध्रुव ,स्वाती सोरी, दीप्ति शुक्ला, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखनतीन व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.उक्त जानकरी जी पी साहू ने दी है.