छत्तीसगढ़

जशपुरनगर : जशपुर,कुनकुरी में एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में की गई चर्चा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जशपुर में एसडीएम तथा कुनकुरी में एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई ।
जशपुर में  अनुभाग अधिकारी राजस्व, तहसीलदार जशपुर एवं मनोरा के उपस्थिति राजनीतिक दलों एवं पर्यवेक्षक पटवारियों से मतदान केंद्र का युक्तियुक्तकरण  एवं पुनर्व्यवस्थापन, फॉर्म 6, 7, 8, मतदाता सूची, ईपिक कार्ड  में विसंगतियों को दूर करना, संवेदनशील मतदान केंद्र, स्पेशल वोटर , सुपर चेकिंग, मतदान केंद्र प्रबंधन योजना तैयार करने के संबंध  में चर्चा हुईं।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों द्वारा सुझाव दिया गया कि कुछ बूथ लेवल एजेंट के साथ  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार जशपुर एवं मनोरा  के द्वारा वाट्सअप ग्रुप बनाया जय ताकि बेहतर कम्युनिकेशन हो सके। पटवारियों ,पर्यवेक्षक, बीएलओ तथा स्थानीय बूथ लेवल एजेंट का  व्हाट्सएप ग्रुप बनाना। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी 13  में अनुविभागीय अधिकारी (रा) कुनकुरी द्वारा सर्व दलीय राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण ,नया मतदान केंद्र बनाने मतदान केंद्र भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन ,राजनीतिक दलों की ओर से बी एल ओ की नियुक्ति एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने व आवश्यकतानुसार त्रुटियों के सुधार करने के संबंध में चर्चा की गई ।सभी विषय पर  सभी राजनीतिक दलों द्वारा एकमत में सहमति व्यक्त की गई है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!