छत्तीसगढ़

नारायणपुर : कलेक्टर ने किया आश्रम शाला भवन कापसी और निर्माणाधीन माध्यमिक शाला तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोटाबेनूर का निरीक्षण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों और स्कूल के बाउंड्रीवाल मजदूरी भुगतान नहीं करने पर टेक्निकल असिस्टेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित ग्राम गोटाबेनूर का निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन माध्यमिक शाला भवन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कापसी के आश्रम शाला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुनील पोटाई ने ग्राम में आवागमन सुगम बनाए जाने हेतु 6 मीटर पुलिया निर्माण की मांग किया। कलेक्टर वसन्त ने उपसरपंच से चर्चा करते हुए कहा कि सौ सीटर आश्रम शाला भवन स्वीकृत क्या गया है जिसमें बच्चों को रहने के लिए भवन निर्माण करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति से जगह का चयन किया जा सकता है। कलेक्टर ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि एक ही जगह प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और 100 सीटर आश्रम भवन का निर्माण कराया जाए। निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने गोटाबेनूर पहुंचकर निर्माणाधीन माध्यमिक शाला भवन का जायता लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएमएफ से बनाई जा रही माध्यमिक शाला भवन को गुणवत्ता युक्त बनाया जाए। उन्होने प्राथमिक शाला गोटाबेनूर के दर्ज संख्या की जानकारी ली। माध्यमिक शाला के निरीक्षण पश्चात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उपस्थित ग्रामीणों ने कलेक्टर को जानकारी दिया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 4 कर्मचारी पदस्थ हैं, जिनमें से कोई भी कर्मचारी रात्रि में उपस्थित नही रहते हैं। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। उन्होने ग्राम पंचायत बावड़ी के सरपंच से राशन वितरण तथा निराश्रित पंेशन की जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 716 पेंशनधारी हैं, जिन्हें नगद भुगतान किया जा रहा है। उन्होने जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारियों का सर्वे किया जाए। जिनमें से दिव्यांगजन और अक्षमता वाले हितग्राहियों को छोड़कर सभी का ऑनलाईन भुगतान कराया जाय। निरीक्षण के समय ग्राम गोटाबेनूर के महिलओ ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि हमे सड़क निर्माण कार्य और विद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण की मजदूरी भुगतान नही मिली है। कलेक्टर ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि परीक्षण कर 7 दिवस के भीतर भुगतान कराया जाएगा। निर्माण कार्य से संबंधित टेक्निकल असिसटेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, जनपद सीईओ श्री घनश्याम जांगड़े उपस्थित थे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!