छत्तीसगढ़
रायपुर : मोतीपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए
पाटन ब्लाक में मोतीपुर में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक श्री राजेंद्र बारले और उनके पुत्र प्रभात बारले के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल मृतक श्री राजेंद्र की पत्नी और पुत्री के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।