महापौर विजय देवांगन ने नगर निगम कार्यालय, सभापति अनुराग मसीह ने जय स्तंभ चौक मे किया ध्वजारोहण
78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा मनाया गया. नगर निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन एवं जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई.इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने नगर वासियों को आजादी की 78 वी स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी,आगे कहा देश की एकता और अखंडता, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था को बचाए रखना एक चुनौती थी और उसके लिए भी हमारे देश की सेनाओं व सुरक्षा बलों के जवानों ने शहादत दी है मैं उन अमर शहीदों को सादर नमन करता हूं।सभापति अनुराग मसीह ने देश के आजादी अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं सभी शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयुक्त विनय कुमार पोयाम,उपायुक्त पीसी सार्वा,
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना,वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन खंडेलवाल,पूर्व महापौर अर्चना चौबे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डां.एनपी गुप्ता,पार्षद सुशीला तिवारी,ममता शर्मा,नीलू पवार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,पूर्व पार्षद दमयंती गजेंद्र,अनिता सोनकर,सरिता यादव,सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी,कर्मचारी गण शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।