श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन हमे सीख देता है – ओंकार साहू
धमतरी। ग्राम देमार में जन्माष्टमी के अवसर पर रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक ओंकार साहू उपस्थित हुए। उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा से हम बहुत से चीज सीखते हैं जिसमे एक है कि हमें अपनों के साथ हो सके तों सम्बन्ध नहीं बिगडऩा चाहिए। महाभारत युद्ध में हमें देखने को मिलता हैं दुर्योधन के पक्षधार भगवान कुंती के बड़े पुत्र कर्ण थे जो पांडवो के भाई थे ये बात सिर्फ कृष्ण को पता था। जब कृष्ण ने ये बात कर्ण को बताये ताकि वो आपस में ना लड़े तों उन्होंने यकीन नहीं किया इसलिए उन्होंने अर्जुन के हाथो कर्ण का वध करा दिया। इस अवसर पर गोविंद साहू, अमरदीप साहू, दिनेश साहू, संतोष सिन्हा, रघुवर रामटेके, विजय कुंभकार, नारायण पटेल, संतोष पटेल, ओमप्रकाश साहू, गौतम साहू ईशवर रामटेके बिहारी कुंभकार, अनिरुद्ध कुंभकार, मुकेश साहू, होरिलाल ओझा आदि उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम पोटियाडीह में यादव समाज द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में विधायक समेत मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, सीताराम आदि की उपस्थिति रही।