जगदलपुर : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच ने तोकापाल में लगाया बाल अधिकार सम्बन्धी मामलों के निराकरण हेतु शिविर
शिविर में 78 प्रकरणों के निराकरण सहित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की खण्डपीठ द्वारा जिले के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय में बाल अधिकार सम्बन्धी प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बेनर्जी सिंह और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये ने आवेदकों से रूबरू होकर बाल अधिकारों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की। आयोग द्वारा इस दौरान 78 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बेनर्जी सिंह तथा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन कर बाल विकास सेवाएं, बच्चों के शिक्षा की दिशा में किए जा रहे नवोन्मेषी प्रयासों की सराहना की। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजन चिकित्सा परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरेश मण्डावी और जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं समाज कल्याण, श्रम, बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, आदिवासी विकास विभाग से संबंधित प्रकरणों पर विचार कर कर निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी। इस शिविर का आयोजन चिन्हित आवश्यकता वाले बच्चों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और बाल अधिकारों के संरक्षण सम्बन्धी संबंधी मामलों एवं शिकायतों की जांच कर निराकरण के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजन चिकित्सा परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर एवं आधार कार्ड पंजीयन शिविर में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। जिसके तहत 3 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने सहित 57 बच्चों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। वहीं 18 आय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय सहित आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की गयी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, राजस्व विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।