सभी की एकजुटता से पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे-विपिन साहू
बेलगांव प्रभारी, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने भुरसीडोंगरी में ली रायपुर संभाग स्तरीय बूथ चलो अभियान के तहत बैठक
धमतरी.आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर रायपुर संभाग स्तरीय बूथ चलो अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के प्रभारी विपिन साहू दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने भुरसीडोंगरी के बूथ क्र. 195,196 की संगठनात्मक बैठक ली.बता दे कि विपिन साहू को प्रदेश कांग्रेस द्वारा भुरसीडोंगरी घुरावर बेलरगांव पांवद्वार घटूला के लिए अधिकृत किया गया है.
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि बूथ चलो अभियान का उद्देश्य बनाये गए बूथों तक प्रत्येक कार्यकर्त्ता और मतदाता तक पहुंचना है.हम सभी को मिलकर भूपेश सरकार द्वारा चलाये का रहे कल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है.उन्हें योजनाओ से अवगत कराना है.प्रदेश वासी भूपेश सरकार के कार्यो से खुश है.लेकिन भाजपा द्वारा जनता में झूठ प्रसारित किया जा रहा है.भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है हमें इन झूठ से जनता को बचाना है.
प्रत्येक कार्यकर्त्ता कांग्रेस के लिए अहम है सभी की एकजुटता से ही हम पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना सकते हैं.कार्यकर्त्ता आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाये.इस मौके पर लखन लाल ध्रुव प्रभारी ,कैलाश प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष बेलेरगांव, के आर बोरघरिया,बिंदा नेताम प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस,यश कारण पटेल,जिला महामंत्री,सेक्टर अध्यक्ष गैंदराम साहू, जोन अध्यक्ष अकबर खान, मोती सेन श्यामाचरण नेताम बलदाऊ साहू गणेशराम नेताम शंकरलाल पटेल,भूपेन्द्र साहू सोहद्रा ईश्वरी सेन कुमारी नागेश गंगाराम मरकाम शिवराज मरकाम बिसाहू यादव डेमनलाल मरकाम प्रेमांशु प्रजापति विनोद कुमार ध्रुव एलएन ध्रुव रमेश नेताम उमेशवरी सोनबाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे है.