नवरात्रि के पावन पर्व पर गुलमोहर वाटिका में झनकार गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां रोज रात्रि में माता आदिशक्ति जगत जननी के दरबार में गरबा का प्रदर्शन विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा है एवं खुशी फर्नीचर द्वारा रोज एक से बढ़कर एक बम्पर इनाम प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरूप दिया जा रहा है।कार्यक्रम के संरक्षक श्री दीपक लखोटिया प्रखर समाचार के मालिक और समाजसेवी सरिता दोशी जी हैं।आयोजन समिति द्वारा श्री दीपक सिंह ठाकुर जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जहाँ उनका स्वागत सम्मान उनके साथियों के साथ किया गया एवं प्रतिभागियों को पुरुसकार वितरण करवाया गया।कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में दीपक सिंह ठाकुर जी ने कहा कि गरबा पंडाल के भीतर आते ही एक दैवीय शक्ति का संचार वे अपने स्वयं के भीतर महसूस करते हैं, युवाओं द्वारा बिना रुके बिना थके पूरे जुनून के साथ घण्टो तक नृत्य कर पाना किसी मनुष्य के लिए सम्भव नहीं, मुझे तो ये प्रतीत होता है कि पुरुष रूप में साक्षात नटराज और स्त्री स्वरूप में साक्षात आदिशक्ति जगदम्ब।माता पंडाल पर नृत्य कर रहे हों, शिव और शक्ति के अनेकों रूप माता के जस गीत में ऐसा थिरकते हैं जिससे समूचे क्षेत्र में सनातन की ऊर्जा का संचार हो जाता है, और सारे भक्तों की अंतरात्मा जय माता दी और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करने लगते हैं।सबसे खूबसूरत नृत्य के साथ सभी भक्तों के मनमोहक परिधान भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने दिख रहे थे।आदिशकि मा जगत जननी माता की भक्ति में सारा पंडाल सनातन धर्म का परिचालन हो रहा है। कार्यक्रम में उषा ठाकुर जी, विशाल ठाकुर जी, गोपाल साहू जी, गौरव जैन जी, जतिन देवांगन जी, लक्मीकांत सोनी जी, अविनाश दुबे जी,चित्रेश जी, सत्यम जी आदि उपस्थित रहे ।