मनेंद्रगढ़ : कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने किया खड़गवां विकासखंड का मैराथन दौरा
आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, पीडीएस, सहकारी समिति और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री दुग्गा ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन का लिया स्वाद
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा मंगलवार को खड़गवां विकासखंड के शासकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। सर्वप्रथम कलेक्टर श्री दुग्गा खड़गवां विकासखंड के बघौरापारा आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचे। उन्होंने केंद्र में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कोड़ा में उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन, पीडीएस भवन और सहकारी समिति का निरीक्षण किया। पंचायत भवन में उन्होंने पेवर ब्लॉक लगाने और परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। पीडीएस भवन में स्टॉक की उपलब्धता और मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। सहकारी समिति में किसानों को खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की। जगह की कमी को देखते हुए कलेक्टर श्री दुग्गा ने एक गोदाम बनाने और किसानों की सुविधा के लिए एक एटीएम लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने सभी किसानों का केसीसी कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर ग्राम पंचायत मेंड्रा के गौठान पहुँचे। गौठान में बन रहे वर्मी खाद का उठाव तेज़ी से करने और बाड़ी विकास के कार्य करने के लिये उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात कलेक्टर देवाडाण्ड में निर्माणाधीन कन्या छात्रावास का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कक्षा में जाकर छात्रों से बात की। उन्होंने विद्यालय परिसर में प्रयोगशाला कक्ष और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्था से कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए जल्द से जल्द स्कूल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर श्री दुग्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका पहुँचे। उन्होंने प्रतिदिन की ओपीडी और दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुरुष वार्ड और महिला वार्ड में जाकर मरीजों से हाल चाल पूछा और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया। हॉस्पिटल के सुव्यवस्थित संचालन और परिसर की हरियाली देखकर कलेक्टर खुश हुए। उन्होंने डॉक्टर को शाबाशी दी। इसके पश्चात कलेक्टर प्राथमिक शाला सकड़ा पहुँचे। शाला परिसर में बच्चों ने अलग अलग फलदार पौधे लगाये थे। परिसर में लगाये गये पौधों के बारे में बच्चों से बात की। उन्होंने स्कूल की सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री दुग्गा ने स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन का किया। उन्होंने परिसर में एक अतिरिक्त कक्ष, शेड और मैदान बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती नयनतारा तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, जनपद सीईओ श्री सीएस शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।