छत्तीसगढ़
रायपुर : मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने गौठानों का किया निरीक्षण
गौठानों में आवारा पशुओं के रहने और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने आज शहर के धरसींवा विकासखंड के गौठान दतरेंगा, धनेली, भटगांव स्थित गौठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठानों मेें व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री शर्मा ने रायपुर शहर के आसपास विचरण करने वाले आवारा पशुओं को रखने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन तीनों गौठानों में आवारा पशुओं के रहने, खाने और पीने का पानी का उत्तम प्रबंध करें। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा तथा विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।